Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 01 मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना मानेसर को एक लिखित शिकायत दी। जिसमें कहा गया कि 20 जनवरी को उसके मकान का ताला तोड़कर अलमारी से मोबाइल, नकदी और आभूषण चुरा लिए गए हैं। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना मानेसर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा मानेसर ओर पुलिस थाना मानेसर की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी को गांव भाँगरौला से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान:-
1. चिराग कुमार (उम्र-32 वर्ष) निवासी गांव बलिया, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश)।
2. अमन कुमार (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव सीतापुर, जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश)।
3. दुर्गेश कुमार, (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव झांझर, जिला मधुबनी (बिहार)।
4. बिट्टू गुप्ता उर्फ राज (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव बलिया, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश)
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशा करने के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक बरामद की गई है।



