
वारदात में प्रयोग किया गया टेंपो, 1 बाइक व लूटे हुए 4 बैट बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने हथियार के बल पर दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट करके 4 बैट और नगदी लूटने वाले 4 आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया टेंपो, एक बाइक व लूटे हुए 4 बैट भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-65 में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह कादरपुर में स्थित क्रिकेट के सामान की दुकान पर काम करता है और वहीं पर सोता है। 3 मार्च को वह दुकान पर अपने अन्य साथियों के साथ सो रहा था। इसी दौरान कुछ व्यक्ति टेंपो में आए और दुकान का दरवाजा खटखटाने लगे, जब उसने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बंदूक से उसके मुंह पर चोट मारी तथा दुकान से 4 बैट व नगदी लूट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा सोहना के निरीक्षक सत्यप्रकाश ने अपनी टीम के साथ इस मामले में 4 आरोपियों को 6 मार्च को नजदीक गांव कादरपुर से पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान आजाद निवासी गांव हरतला अंबेडकर कॉलोनी जिला मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी शिवपुरम जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश), विश्वास निवासी गांव नंगला जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी नई बस्ती देवतापुरम जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश), अजय निवासी गांव राहट जिला अमीरपुर (उत्तर-प्रदेश) व सोनू निवासी शिवपुरम मोहकमपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।