
file photo source: social media
108 बोतल अवैध शराब बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 मार्च। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब की 108 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च 2025 को गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब रखने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब समेत 2 लोगों को पकड़ा।
इनमें से विकास कुमार निवासी नाथूपुर को थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस ने नाथूपुर से 12 बोतल बीयर, 72 बोतल अवैध अंग्रेजी व 12 बोतल अवैध देशी शराब समेत पकड़ा।
वहीं, इशू कुमार निवासी ज्योति पार्क को थाना डीएलएफ फेज-3 की पुलिस ने थाना डीएलएफ फेज-3 के क्षेत्र से अवैध 24 बोतल अंग्रेजी शराब समेत पकड़ा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 108 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपियों से अवैध शराब बरामद होने पर उनके खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग कुल 2 मामले दर्ज किए गए और उन्हें अनुसंधान में शामिल किया गया।