
Image Source : Social Media
पार्सल कंपनी के कस्टमर सर्विस के नाम पर ठगी
3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड्स, 3 एटीएम कार्ड्स, 8 चेकबुक व 11 पासबुक बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाली 1 महिला समेत 3 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड्स, 3 एटीएम कार्ड्स, 8 चेकबुक व 11 पासबुक भी बरामद की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसने इंडियन पोस्ट का इंक्वारी नंबर गूगल पर सर्च किया था। इसके द्वारा सर्च किए गए नंबर पर इसने संपर्क किया तो सामने वाले व्यक्तियों ने इसे बातों में उलझाकर इससे 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। प्राप्त शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण में धारा 318(4), 319 के तहत मामला दर्ज किया गया।
साइबर अपराध दक्षिण थाना प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीक की सहायता से 3 आरोपियों को 6 मार्च को पकड़ा। आरोपियों की पहचान नीलोफर (महिला) निवासी बेगमपुर नई बस्ती जिला कानपुर (उत्तर-प्रदेश), अभिषेक कुमार मिश्रा निवासी चटाई मोहाल जिला कानपुर (उत्तर-प्रदेश) व हर्षित शुक्ला निवासी गोपीनाथपुरम शुक्लागंज जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
सभी आरोपियों ने दिल्ली के पते पर आधार कार्ड बनवाया हुआ था और उसके माध्यम से खुद के नाम पर अनेक बैंक खाते खुलवाए हुए थे। आरोपी उन बैंक खातों को साइबर ठगों को उपलब्ध करवाते थे जिसके लिए आरोपियों को एक बैंक खाता के 5 हजार रुपये मिलते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 3 सिम कार्ड्स, 3 एटीएम कार्ड्स, 8 चेकबुक व 11 पासबुक बरामद की हैं।