
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 मार्च। गुरुग्राम के सेक्टर चार में कल रात मंदिर जा रही एक महिला के गले से बाइक सवारों ने चेन खींच ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहा भारद्वाज रात करीब 8 बजे राम मंदिर जा रही थी। जैसे ही वह मकान नंबर 501 के पास पहुंची तो बाइक पर दो नवयुवक तेज स्पीड से गुजरे और कुछ दूर जाकर वे वापस उसकी तरफ आए। नेहा जब तक कुछ समझती तब तक एक बाइक सवार ने झपटा मारकर उसके गले से सोने की चेन खींच ली। नेहा अचानक से हुई इस वारदात से घबरा गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिस पर हेलमेट पहने बाइक सवार वहां से फरार हो गए।
नेहा ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। नेहा के पति पवन भारद्वाज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं, जिसमें से एक कान के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक दिखाई दे रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।