रोहित हत्याकांड में खुलासा
रोहित ने हत्या की साजिश को किया था लीक
जिससे खार खाए बैठा था हर्ष
हर्ष ने अन्य साथियों के साथ मिलकर की रोहित की हत्या
रोहित को मारी गई थी 8 गोलियां
हत्या के बाद हर्ष पर रखा गया था 20 हजार का इनाम
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 मार्च। गुरुग्राम पुलिस रोहित हत्याकांड में 20 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित का दोस्त था और रोहित द्वारा हत्या की साजिश को लीक किए जाने से वह उससे खार खाए बैठा था। हर्ष ने मौका देखकर अपने साथियों के साथ रोहित को मौत के घाट उतार दिया। हर्ष और उसके साथियों रोहित को आठ गोलियों मारी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को थाना फर्रुखनगर में एक सूचना डब्ल्यूसीटीएम कॉलेज के पास आर्मएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सामने एक युवक को गोली मारने के संबंध में मिली थी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि घायल युवक को उसके परिजन और ईआरवी पुलिस अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि गोली लगने से घायल हुए युवक रोहित निवासी गांव खेड़ा खुर्रमपुर उम्र 32 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। रोहित के पिता ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 24 फरवरी को हर्ष निवासी गांव खेड़ा, गुरुग्राम ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। हर्ष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे की गोली मार कर हत्या की है। थाना फर्रुखनगर ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज और आरोपी हर्ष व उसके साथी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20-20 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया गया।
अपराध शाखा फरुखनगर इंचार्ज उप निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने इस मामले में 20 हजार रुपये के ईनामी आरोपी हर्ष गांव खेड़ा खुर्रमपुर जिला गुरुग्राम, उम्र 20 वर्ष को 10 मार्च को फर्रुखनगर रोड केएमपी फ्लाईओवर के पास से काबू करने में सफलता हासिल की।
पुलिस पूछताछ में पता चला की आरोपी तथा रोहित (मृतक) साथी थे और ये पानी व चाय सप्लाई का काम करते थे। आरोपी ने रोहित के सामने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या करने की बात की थी, जिसके बारे में रोहित (मृतक) ने उस व्यक्ति को आरोपी हर्ष व उसके साथी आरोपियों की साजिश के बारे में बता दिया था। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपी हर्ष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने रोहित को कुल 8 गोलियां मारी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
रोहित के खिलाफ भी हत्या करने का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा, अवैध वसूली के 9 मामले दर्ज थे। हर्ष को न्यायालय में पेश करके 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।



