
10 ग्राम कोकीन, 7 नशीली गोलियां व 1 कार बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ एक झारखंड निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से गुरुग्राम में बेचने के लिए मादक पदार्थ लेकर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने नजदीक एल्डोट होटल मौलसरी रोड से 1 व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थों समेत पकड़ा। आरोपी की पहचान अजीत पंडित निवासी सरमाटांड पंचायत योगियाटीलहा जिला कोडरमा (झारखंड) वर्तमान निवासी महरौली किशनगढ़, दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध कोकीन व 07 नशीली गोलियां (वजन 3.08 ग्राम) बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डीएलएफ फेज-3 में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी मादक पदार्थों को दिल्ली से लेकर गुरुग्राम में बेचने आया था।