
अदालत में मामला दर्ज करने का डर दिखाकर करते थे ठगी
सिम और एटीएम कार्ड बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने के आरोप में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास एक सिम और एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। आरोपी ने बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर लोगों को कोर्ट केस का डर दिखाकर लूटने वाले अपराधियों को अपना खाता उपलब्ध करवाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि बिजली विभाग के एंटी थेफ्ट डिपार्टमेंट का उप-निरीक्षक बताकर उनके द्वारा बिना उचित बिजली के कनेक्शन के बिजली प्रयोग करने के नाम पर कोर्ट में केस का डर दिखाकर 10 हजार रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना साइबर अपराध दक्षिण प्रभारी नवीन कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में मंगलवार को एक आरोप को दिल्ली के इंद्रापुरी से पकड़ा। आरोपी की पहचान रितिक निवासी जेजे कॉलोनी इंद्रापुरी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि इस मामले में ठगी गई राशि रितिक के बैंक खाते में आई थी। रितिक ने बैंक खाता 5 हजार रुपये में साइबर अपराधियों को बेचा था। रितिक को ठगी गई राशि में से एक प्रतिशत कमीशन भी मिलता था।