
file photo source: social media
बाथरूम की प्लंबिंग का सामान, आभूषण, 3 कलाई घड़ियां व 1 कैमरा बरामद
BIlkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने मकान से चोरी करने के मामले में बिहार निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से बाथरूम की प्लंबिंग का सामान, आभूषण, 3 कलाई घड़ियां और 1 कैमरा बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना डीएलएफ फेस-2 में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि 2 फवरी को डीएलएफ फेस-2 में स्थित उसके मकान के बाथरूम से किसी ने प्लंबिंग का सामान, घड़ी, आभूषण, कैमरा आदि सामान चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को 13 मार्च को नजदीक गेट नंबर-5 डीएलएफ फेज-2 से पकड़ा किया। आरोपी की पहचान सागर निवासी गांव बस्ती मनिहारी जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। आरोपी पर चोरी करने के संबंध में एक अन्य मामला गुरुग्राम में दर्ज है।