
अरावली के घने जंगल में भट्ठी पर बना रहे थे अवैध शराब, एक गिरफ्तार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मार्च। गुरुग्राम पुलिस अरावली के घने जंगल में चल रही एक अवैध शराब की भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वहां से 12 लीटर कच्ची शराब व ड्रम में भरा 50 लीटर लाहण भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को पुलिस चौकी मारुति कुंज को विश्वसनीय सूत्रों से एक सूचना मिली थी कि गांव रिठौज की अरावली की पहाड़ियों में घने जंगल में अवैध भट्ठी में कच्ची शराब तैयार करके गांव रिठौज में बेची जाती है। जिसके बाद पुलिस ने गांव रिठौज से एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब समेत पकड़ा और भट्ठी पर छापा मारा। इस दौरान भट्ठी पर शराब बनाने वाले अन्य आरोपी भाग निकले। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी गांव रिठौज के रूप में हुई है।
पुलिस ने भट्ठी पर तैयार की गई करीब 12 लीटर कच्ची शराब व ड्रम में भरा हुआ 50 लीटर लाहण (कच्चा माल) भी बरामद किया है। थाना भौंडसी में आरोपियों के खिलाफ एक्साइज अधिनियम तथा बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से बचने के लिए प्रदीप अपने साथियों के साथ मिलकर अरावाली पहाड़ही के घने जंगल में भट्ठी लगाकर कच्ची शराब बनाता और गांव में बेचता था।