
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने गांव बेगमपुर खटोला में दो दिन तक आतंक मचाने वाले 2 युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी इसी गांव का रहना वाला है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में दो दिन तक उत्पात मचाए रखा। पुलिस दोनों को कल अदालत में पेश करेगी। इन आरोपियों ने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के घर व कार्यालय में घुसकर मारपीट व जमकर तोड़फोड़ की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक व्यक्ति ने एसपीआर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि होली के दिन 14 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे गांव बेगमपुर खटोला में उसके ऑफिस पर आकर दमन गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद इनकी आपस में कहासुनी हो गई, फिर दमन वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद ही कुछ लोग एक थार गाड़ी में आए और ऑफिस में बैठे उसके चालक अबिन को बुरी तरह से पीटा और पिस्तौल से उसके सिर में चोटें मारी तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
CCTV में कैद: गुरुग्राम में बदमाशों का आतंक, घर व कार्यालय में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़
अगले दिन 15 मार्च को दोपहर करीब 2.30 बजे फिर कुछ लोग 4-5 गाड़ियों में आए, जिनके हाथों में हथियार व डंडे थे। उन सभी लोगों ने उसके घर में घुसकर हमला किया, उसकी पत्नी को थप्पड़ मारा और मां भी को धक्का मारा। फिर उसके भाई प्रवीण, दिनेश (ताऊ के लड़के) के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता से एक्शन लेते हुए इस मामले में शामिल 2 आरोपियों को आज गांव बेगमपुर खटोला से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दमन राघव निवासी गांव बेगमपुर खटोला, और हितेश चौहान निवासी गांव बोहड़ा कलां के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता और आरोपियों के बीच गाली-गलौच हुई गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ हमला किया। पुलिस दोनों आरोपियों को कल अदालत के सामने पेश करके पुलिस रिमांड की मांग करेगी।