
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मार्च। न्यूड होकर सोसायटी में घुसकर हंगामा करने वाला गिरफ्तार अफ्रीकन मेडिकल वीजा पर भारत आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च की देररात को पुलिस थाना खेड़की दौला को सेक्टर-85 में स्थित रेजिडेंट ऑफ 1101 टॉवर 4 पिरामिड सोसायटी में झगड़ा होने की सूचना मिली।
सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक विदेशी नागरिक झगड़ा करते हुए मिला, जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। पूछताछ करने पर विदेशी नागरिक की पहचान *Thomas Alex (Age-34 Years) R/o Republic of Cameroon Now Resident of House. No. 607, Tower-5 Pyramid Heights Sector-85, Gurugram* के रूप में हुई।
इस मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि 17 मार्च की रात को समय करीब 11.45 बजे एक अफ्रिकन पूर्ण नग्न अवस्था में सुरक्षा कर्मचारी के साथ बदतमीजी करके जबरदस्ती रेजिडेंट ऑफ 1101 टॉवर 4 पिरामिड सोसायटी सेक्टर-85 में घुस गया। उस व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान थे और लग रहा था कि वह नशे की हालत में है। सोसायटी के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरु कर दी। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया, लेकिन वो गंदी-गंदी गालियां देता रहा और सबको जान से मार देने की धमकी दी। उसने धक्का-मुक्की करते हुए एक सुरक्षा कर्मचारी का मोबाइल भी तोड़ दिया। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू कर लिया। विदेशी मूल के Thomas Alex को नग्न अवस्था में सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों, निवासियों के साथ झगड़ा, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने पर उसके खिलाफ थाना खेड़की दौला में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह नवंबर 2024 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था।