
हत्या कर मौके से फरार
शरीर पर चाकू के कई निशान
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बल्लभगढ़ (अजय वर्मा), 21 जनवरी। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में एक 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। परिजनों को किसी ने सूचना दी थी कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है। बुरी तरह से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक पर चाकू से कई वार किए गए थे। वहीं, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन के अनुसार उन्हें एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। वह सूचना के आधार पर अस्पताल में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक पर चाकुओं से कई वार किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं, परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी ने आकर बताया कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है, जब उसको अस्पताल लेकर गए तो वहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान है। अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।