
Image source : IA Generator
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर आधी रात को blinkit कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरों का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और लूट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। जान बचाकर किसी तरह पीड़ित युवक जीआरपी थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी। जीआरपी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रोनी हरजीपुर जिला मुज्जफरनगर निवासी अभिषेक पवार ने बताया कि वह blinkit कंपनी में काम करता है और मुज्जफरनगर से योगा एक्सप्रेस पकड़ कर गुरुग्राम आया था। वह विष्णु गार्डन में रहता है और रात करीब 11.13 बजे वह गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और ट्रेन से उतरकर ट्रैक के साथ बनी पगडंडी से दौलताबाद फ्लाईओवर की तरफ जाने लगा। इसी दौरान तभी तीन लड़के पीछे से उसके पास आए और उसे जोर से धक्का मारा। उन्होंने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो वे मारपीट करने लगे। युवकों ने उससे एक एपल और एक ओपो का मोबाइल और 4500 रुपये की नगदी लूट ली। लुटेरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
अभिषेक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों से एक को उसने पहचान लिया। उसका नाम सुमित उर्फ रोकी है और वह सूरत नगर में रहता है। सुमित भी blinkit में काम करता हैए लेकिन वह लूट की वारदात भी करता हैए उसका पता नहीं था। वह उसे पकड़वा सकता है। उसके दोनों साथियों को भी सामने आने पर पहचान सकता है।
जांच अधिकारी के मुताबिक अभिषेक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मौके का मुआयना भी किया गया है। आरोपियों में से एक की पहचान शिकायतकर्ता ने कर दी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। यह घटना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से दूर सुनसान जगह पर हुई है। यात्रियों से अपील है कि वे आने जाने के लिए मुख्य रास्ते का प्रयोग करें। रात के वक्त गश्त भी बढ़ाई जाएगी