
फरीदाबाद में अग्रवाल कॉलेज के छात्र की हत्या
चाय की दुकान पर हुई थी कहासुनी
कॉलेज में ही पढ़ने वाले दोस्त ने चाकू से गोदकर की हत्या
खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 मार्च। स्ट्रेचर पर पड़ी खून से सनी यह लाश अग्रवाल कॉलेज के 18 वर्षीय छात्र की है। छात्र की बेरहमी से हत्या उसके साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्त ने की है। दोनों के बीच चाय की दुकान पर कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद दोस्त ने उसको चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। इस हत्या को लेकर हर कोई स्तब्ध है।
वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत आनन-फानन में खून से लथपथ छात्र को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में रखवा दिया। पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
संतोष कुमार ने बताया कि उसका 18 वर्षीय बेटा रितेश अग्रवाल कॉलेज में पढ़ाई करता था। उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले उसके एक दोस्त ने उसकी चाकू से गोद का हत्या कर दी है। पिता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, बल्लभगढ़ थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों की बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिए। जिसके चलते उस छात्र की मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने शिकायत दे दी है जल्द ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।