
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम के फर्रुखनगर में कल रात लगभग सवा 10 बजे 3 युवकों ने शराब के ठेके पर पिस्तौल तानकर 25 हजार रुपये लूट लिए। सेल्समैन ने जब उनका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर वे वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव ढाणी पाल निवासी सीताराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को जब वह दुकान बंद कर रहा था, तभी मोटरसाइकिल (एचआर268388) पर तीन युवक आए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों युवकों ने पहले शराब मांगी, लेकिन जब उसने दुकान बंद होने की बात कही तो युवक जबरदस्ती अंदर घुस आए और उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी गर्दन पर हाथ डालकर नकदी भी लूट ली और फरार हो गए।
सीताराम ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने पर फर्रुखनगर थाने से एसआई राजेश दीपक और सिपाही पारसनाथ मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ता ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रारंभिक जांच में लूट का मामला पाया गया। जिस पर फर्रुखनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने लुटेरों की तलाश तेज कर दी है और बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।