
A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
Bilkul Sateek News
पलवल, 19 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने आज हथीन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात क्लर्क कम एकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
हथीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में तैनात शिकायतकर्ता डॉ. गजब सिंह के अनुसार, सिविल सर्जन पलवल के आदेश के बाद उनका चार अप्रैल का वेतन रोक दिया गया था, लेकिन क्लर्क पूरन सिंह ने उसका पूरे महीने का वेतन रोक दिया। जब उसने इस संबंध में पूरन सिंह से संपर्क किया तो उसने वेतन जारी करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद गजब सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद एसीबी ने शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और पूरन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एसीबी प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर सूचना दें।