
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 20 मई। रेवाड़ी में एक बस और कार में हुई जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गुरुग्राम निवासी युवा कार चालक की मौत हो गई और मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रेवाड़ी-दिल्ली रोड स्थित गांव हांसका के पास सोमवार को हुआ। धारूहेड़ा की तरफ से एक कंपनी की बस आ रही थी और तभी विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की उससे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार परखच्चे उड़ गए। बस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों की टक्कर से इतनी तेज आवाज हुई की वहां मौजूद ग्रामीण एकबारगी सिहर उठे। आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही हादसे का पता चला वे मदद को दौड़े। ग्रामीणों ने तुरंत कार चालक युवक, महिला और 2 साल की बच्ची को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों कार सवार तीनों गुरुग्राम जिले के गांव पथरेड़ी के हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक ने दूसरी कार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।