
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम में मर्सिडीज में आए बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रिंटिंग प्रेस में घुसकर कारोबारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। बदमाशों ने साथ ही रंगदारी न देने पर प्रिटिंग प्रेस को भी बंद करने की धमकी दी। पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत सदर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर निवासी प्रिंटिंग प्रेस संचालक राम प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले छह साल से गुरुग्राम के सेक्टर-48 में प्रिंटिंग प्रेस चला रहा है। राम प्रसाद ने आगे बताया कि दोपहर को उसके कार्यालय के आगे एक उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली मर्सिडीज कार आकर रुकी। उसमें से चार व्यक्ति उतरे और सीधे उसके पास आ गए। चारों बदमाशों ने पहले तो प्रिंटिंग प्रेस बंद करने की धमकी दी और फिर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। जब उसने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसकी प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने धमकी दी कि अगर प्रिंटिंग प्रेस खोली गई तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसके परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा।
बदमाशों की सारी करतूत कार्यालय के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश आराम से अंदर बैठकर रंगदारी मांग रहे हैं।
बदमाशों ने यह भी दावा किया कि वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। धमकी देने के बाद चारों बदमाश मर्सिडीज कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
मामला सामने आने के बाद पुलिस उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली मर्सिडीज कार की तलाश में जुटी हुई है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।