
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम में कल देररात एयरफोर्स स्टेशन के पास एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक भी दिखाई दे रही थीं। दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल कटारिया चौक पर स्थित कृष्णा फर्नीचर के शोरूम में कल रात लगभग 12 बजे भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक करीब 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कृष्णा फर्नीचर के शोरूम से चंद कदमों की दूरी पर ही एयरफोर्स स्टेशन है। आग की तीव्रता को देखते हुए सिविल डिफेंस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया था। दमकल अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन इस आग में शोरूम का टॉप फ्लोर जलकर राख हो गया। दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए करीब 50 चक्कर लगाने पड़े।
दमकल अधिकारी नरेंद्र सिंह की मानें तो अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर के नाम से एक बड़ा फर्नीचर का शोरूम है। इस शोरूम में अज्ञात कारणों से टॉप फ्लोर पर आग लग गई। आग की लपटंे देखकर देर रात करीब सवा 12 बजे लोगों से इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। भीम नगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग की लपटें देखकर अन्य फायर स्टेशनों से भी तुरंत ही गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया। एहतियात के तौर पर सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। टॉप फ्लोर पर आग होने के कारण दिक्कत आई, लेकिन प्रयासों से शोरूम के अन्य सभी फ्लोर को बचा लिया गया।
मालूम हो कि शोरूम अतुल कटारिया चौक एयर फोर्स स्टेशन के 900 मीटर के दायरे में है। इसी वजह से भी यह क्षेत्र संवदेनशील है। इसी को देखते हुए आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।