
1 मोबाइल, 1 सिम कार्ड और 1 हजार रुपये नगद बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मई। गुरुग्राम पुलिस ने कंपनी के लॉकर से मोबाइल चोरी कर रुपये ट्रांसफर करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 1 सिम कार्ड और 1 हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को एक महिला ने थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें 15 मई को फेस-4 में स्थित कंपनी के लॉकर से मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी गई थी।
थाना उद्योग विहार प्रभारी बलराज प्रबंधक की टीम ने कल इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सचिन निवासी गांव बोरी जिला शाहजहांपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ से पता चला कि आरोपी ने चोरी किए हुए मोबाइल से सिमकार्ड निकालकर उसे अपने मोबाइल में डाल लिया, फिर पीड़ित के सिमकार्ड पर आए ओटीपी के माध्यम से फोन-पे लॉगिन करके पीड़ित के खाते से 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।