
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 मई। गुरुग्राम में एक कैंटर ने ट्रक के पास चरपाई डालकर सो रहे चालक को कुचल दिया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गुरुग्राम के सिधरावली गांव में एनएच-48 के सामने रिलायंस कंपनी की जगह पर मंगलवार देर रात हुआ। यहां पर गणेश कुमार अपने ट्रक के पास चारपाई बिछा कर सो रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे कुचल दिया। जिससे गणेश के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया। चालक हादसे के बाद कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया।
कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंची। जहां से थाना बिलासपुर में हादसे की जानकारी दी गई। ईआरवी स्टाफ ने बताया कि हाइसे की सूचना मिलने के बाद सब-इंस्पेक्टर मशरूफ और सिपाही विजय मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधिकारी मशरूफ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गणेश को कुचलने वाले कैंटर चालक की पहचान बसंतु बिंद के रूप में हुई है।
वहीं, गणेश की पत्नी राधा की लिखित शिकायत पर थाना बिलासपुर में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में राधा ने बताया कि वह दिल्ली के गोकलपुर की रहने वाली है और उसका पति गणेश कुमार जैगवार ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक था। 21 मई को उसे सूचना मिली कि उसके पति की सिधरावली में होटल ओल्ड राव के सामने रिलायंस कंपनी की जगह पर हादसे में मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची तो देखा कि उसका पति गणेश मृत हालत में था। पूछताछ करने पर पता चला कि चालक बसंतु बिंद निवासी कडैता, जौनपुर उत्तर प्रदेश हादसे के वक्त लापरवाही और तेज रफ्तार से टाटा कैंटर (एचआर 38एए 2555) को चला रहा था और उसने उसके पति गणेश को कुचल दिया।