
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई के वीडियो मामले के अभियुक्तों में से चार आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने कल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने कल बताया था कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस इस संबंध में अभी तक कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि गुरुग्राम पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो के ऊपर स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पुलिस पीड़ित की भी तलाश की कर रही है।
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि इस संबंध में कोई भी अफवाह न फैलाए। यदि इस घटना के संबंध में किसी के पास कोई भी जानकारी उपलब्ध है तो मोबाइल नंबर 9999981836 पर सूचित uu i करे।