
Criminal in handcuffs
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने एक व्यक्ति को चाकू मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार है। आरोपी और पीड़ित आपस में दोस्त हैं और पीड़ित ने एक आरोपी की बाइक में आग लगा दी थी, जिसके बाद पीड़ित के खिलाफ उन्होंने रंजिश रखते हुए हमला किया। पुलिस ने तीनों के पास से वारदात में प्रयोग चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर निवासी उज्जवल को उसके साथियों आकाश उर्फ चमेली, लक्की और सद्दाम ने 7 मई को दोपहर करीब 12.30 बजे गांव गाडौली खुर्द जाते हुए रास्ते में जीएवी स्कूल के पास बहस होने पर चाकू से कई वार किए थे। दोस्तों के बीच में पड़ने पर तीनों उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस थाना सेक्टर-10 में मामला दर्ज किया गया था।
अनुसंधान अधिकारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों आकाश उर्फ चमेली, लक्की व सद्दाम सभी निवासी एच-ब्लॉक सरस्वती एन्कलेव गुरुग्राम को पकड़ा। पुलिस ने 3 अगस्त को आरोपी आकाश व लक्की को तथा सद्दाम को आज गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता व आरोपी आपस में दोस्त हैं। 6 मई को ये सभी शराब पी रहे थे, इसी दौरान आपस में हुई कहासुनी में उज्जवल ने आकाश की बाइक में आग लगा दी, जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने उज्जवल पर चाकू से हमला किया।