Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अक्टूबर। गुरुग्राम में शराब पीने के दौरान साइकिल को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लात-घूंसे और पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हीरा कुमार (उम्र 35 वर्ष) निवासी गांव मोहनपुर जिला मध्यपुरा (बिहार) के रूप में हुई है। हीरा कुमार पिछले दस साल से एक निजी कंपनी में लेबर का काम करता था और जी-99 सोसाइटी सेक्टर-99 में बनी झुग्गियों में रहता था। भाई ने पुलिस चौकी धनकोट थाना राजेंद्रा पार्क में हीरा कुमार की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि उसको 6 अक्टूबर को कॉल आया था कि उसके भाई हीरा कुमार को झुग्गियों में ही रहने वाले संजय दास, प्रसन्नजीत और हमीदुल रहमान ने लात-घूसों और पत्थर मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया है और वहां से फरार हो गए हैं। इसके बाद वह बुरी तरह से घायल अपने भाई हीरा कुमार को बालाजी हॉस्पिटल बसई रोड ले गया। जहां से उसे दिल्ली के सफरदंज अस्पताल में रेफर कर दिया। हीरा की वहां पर आज इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस चौकी धनकोट ने इस मामले में तीन आरोपियों संजय दास (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव आशापुर जिला मालदा (पश्चिम बंगाल), प्रसन्नजीत (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव गंगा रामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) और हमीदुल रहमान (उम्र-30 वर्ष) निवासी हरि रामपुर जिला मालदा (पश्चिम-बंगाल) को गिरफ्तार कर लिीया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उपरोक्त आरोपी और हीरा कुमार एक निजी कंपनी में लेबर का काम करते थे। कल रात को आरोपी और हीरा कुमार साथ बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान हमीदुल रहमान का हीरा कुमार से उसकी साइकिल ले जाने पर झगड़ा हो गया। जिसके चलते इनकी आपस में कहासुनी हो गई और इन्होंने लात घूंसे और पत्थर मार हीरा कुमार को बुरी तरह से घायल कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



