Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 अक्टूबर। फरीदाबाद पुलिस ने पहचान छिपाकर शादी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मैट्रिमोनियल साइट पर आरोपी से पहचान हुई थी। जिसके बाद वह और उसका पूरा उसके जाल में फंस गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीन फिल्ड निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी एक रक्षित नाम के लड़के से शादी.कॉम के माध्यम से पहचान हुई थी, जिसके बाद आरोपी ने उससे अगस्त 2024 में विभिन्न खातों में 2 लाख से अधिक रुपये डलवाये और सितंबर 2024 में वह मेरे घर पर अपने परिवार के साथ शादी का रिश्ता लेकर आया था, जहां पर उसके परिवार वालों ने उसको टीका के 4 लाख रुपये और एक सोने की अंगूठी, एक सोने की गिन्नी दी थी। इसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 1,25,634 का सामान, एक आई फोन खरीदा और सोने के गहने भी खरीदे तथा उसके नाम से 15 लाख की गाड़ी भी खरीद ली। आरोपी ने अपना नाम रक्षित शर्मा बताया था जबकि उसका असली नाम सोमदत कौशिक है। सोमदत्त कौशिक ने अपनी पहचान छिपाकर धोखाधड़ी से रेप की शिकायत से बचने के लिए मेरे साथ शादी की और धोखा देकर मेरे से पैसे ऐंठे। जिसकी शिकायत पर महिला थाना एनआईटी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत् मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थाना सूरजकुंड की टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर कार्रवाही करते हुए थाना सूरजकुंड की टीम ने 14 अक्टूबर को आरोपी सोमदत्त कौशिक निवासी गांव जुनेहरा जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नाम बदलकर शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना बायोडाटा डालता था। आरोपी अपने आप को कस्टम, जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर तैनात बताता था। पीड़िता और उसके परिवार से वह रक्षित शर्मा के नाम से मिला था। फिर उनके घर अपने परिवार के साथ शादी का प्रस्ताव लेकर गया। इस दौरान उनसे पीड़िता और उसके परिवार से पैसे ऐंठे तथा बाद में शादी करने के कुछ घंटों बाद ही पीड़िता को पीटकर घर से भगा दिया। इस तरह की साजिशों में वह अपने पिता, बहन और मामा को भी शामिल करता है।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर उत्तर प्रदेश के नोएडा व गाजियाबाद में एक-एक मामले इसी प्रकार के अपराध करने के दर्ज है, जिनमें भी उसने नाम बदलकर युवतियों को फंसाया और उनसे पैसे ऐंठ लिए। अब तक की पुलिस जांच में पाया है कि आरोपी ने काफी युवतियों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रखे हैं। पुलिस आरोपी से लगातर पूछताछ कर रही है।



