Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अक्टूबर। गुरुग्राम में रवि नगर में कल शाम हुए गोलीकांड में पुलिस ने एक आरोपी को कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों युवकों का अपराधिक इतिहास है और दोनों ही नशे के आदि है। जिस युवक को पेट में गोली लगी है उसके चचेरे भाई को आरोपियों ने इसी साल मौत के घाट उतार दिया था। घायल युवक प्रशांत अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने आज बताया कि आरोपी शुभम से पूछताछ में पता चला कि शुभम और पीड़ित प्रशांत पराशर को 2023 में 22.80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (हेरोईन) और 1 अवैध पिस्टल समेत गिरफ्तार करके दोनों के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-9ए में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दोनों जेल भी जा चुके हैं। ये दोनों आपस में एक-दूसरे से द्वेष व रंजिश रखते थे। शुभम कल शाम करीब 5.30 बजे अपने अन्य साथियों के साथ रवि नगर की गली नंबर-3 से जा रहा था। तभी उन्हें प्रशांत मिल गया और इनकी आपस में कहासुनी हो गई। तब शुभम ने प्रशांत को गोली मार दी।
शुभम के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उस पर जान से मारने की धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनयम के तहत 3 मामले गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है। पुलिस अनुसंधान में यह भी ज्ञात हुआ कि प्रशांत के खिलाफ भी चोरी करने के 2 तथा एनडीपीएस के तहत 1 मामला गुरुग्राम जिले में पहले से दर्ज है।



