A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने दहेज की प्रताड़ना से दुखी होकर 28 वर्षीय महिला द्वारा अपने 2 वर्ष 11 माह के बच्चे के साथ 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपने बच्चे समेत 22 अक्टूबर को सेक्टर-93 स्थित सिद्धार्थ सोसाइटी में अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
सिद्धार्थ एन्क्लेव में 7वीं फ्लोर से तीन वर्षीय बेटे के साथ कूदी मां! दोनों ने तोड़ा दम
भाई सुरेंद्र ने अपनी 28 वर्षीय बहन शर्मिला की मौत के लिए जीजा और उनके परिजनों पर आरोप लगाए थे। सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि शर्मिला निवासी गांव बचीनी जिला महेंद्रगढ़ की शादी 2021 में रोहित पुत्र राजेंद्र निवासी चामहोड़ा रोड जिला महेंद्रगढ़ से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले गाड़ी, सोने के आभूषण, फ्लैट के लिए पैसे तथा त्योहारों पर उपहार व दहेज की मांग करके शर्मिला को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। शर्मिला पारस अस्पताल में स्टॉफ नर्स का काम करती थी और उसका वेतन 55000 रुपये था। ससुराल वाले शर्मिला से सैलरी, एटीएम कार्ड आदि छीन लेते थे और वह अपना खर्चा मायके से लाती थी। 29 अक्टूबर 2022 को पुत्र जन्म के बाद से ही ससुराल वाले शर्मिला से कुआं पूजन के लिए दहेज की मांग करते रहे। गांव वालों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 20 अक्टूबर को उसकी बहन ने पिता को फोन करके 5 लाख रुपये मांगे थे। उनके पिता 21 अक्टूबर को 2 लाख लेकर गए तो कम पैसे देखकर शर्मिला के ससुराल वालों ने उसको पीटा और मेरे पिता से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए। इस प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी बहन शर्मिला ने अपने 2 वर्ष 11 माह के बेटे के साथ 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसमें उसके भांजे की भी मौत हो गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-10 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस चौकी सेक्टर-93 ने इस मामले में आज आरोपियों को नजदीक आर्वी हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान रोहित (उम्र-32 वर्ष) और राजेंद्र (उम्र-57 वर्ष) निवासी गांव चामहेड़ा जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) वर्तमान पता सिद्धार्थ सोसायटी सेक्टर-93 जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि पति रोहित और ससुर राजेंद्र शर्मिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते शर्मिला ने अपने बेटे के साथ 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



