Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर। गुरुग्राम में डेढ़ लाख रुपये नहीं लौटाने पर एक युवक की गाड़ी को पीछे टक्कर मारने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसे जाति सूचक शब्द बोले गए। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहना निवासी 41 वर्षीय नरेश को 23 अक्टूबर को स्कूटी पर तहसील से घर जाते वक्त पीछे से एक स्कॉर्पियों कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार से संतु, दिनेश समेत चार लोग बाहर निकले और नरेश को जाति सूचक शब्द बोलते हुए लाठी डंडों और बेसबॉल से पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसमें नरेश घायल हो गया और उसे सोहना के सर्वा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त जितेंद्र और थाना पुलिस ने 3 आरोपियों सतबीर उर्फ संतु (उम्र-37 वर्ष), मोनू (उम्र-26 वर्ष) और दिनेश (उम्र-29 वर्ष) निवासी सांप की नंगली जिला गुरुग्राम को आज सोहना ढाणी मोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि सतबीर उर्फ संतु गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। संतु का नरेश के साथ पैसों का लेन-देन था। नरेश संतु के 1 लाख 50 हजार रुपये नहीं लौटा रहा था, जिसके चलते संतु ने अपने साथी दिनेश, मोनू और अन्य साथियों के साथ मिलकर नरेश के साथ मारपीट की।
आरोपियों के प्रारंभिक अपराधिक रिकॉर्ड ले अवलोकन से ज्ञात हुआ कि संतु के खिलाफ जुआ अधिनियम ले तहत 5 मामले, मारपीट करने का 1 मामला और धोखाधड़ी करने का 1 मामला गुरुग्राम जिले में पहले से दर्ज है। वहीं, मोनू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 2 मामले गुरुग्राम जिले में पहले से ही अंकित है। पुलिस द्वारा आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



