Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के मामले में एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। युवक ने एक युवती के साथ मिलकर मदनपुरी से 16 अक्टूबर की रात को इस स्कूटी को चुराया था। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी युवक ने नशे के लिए स्कूटी को चुराया था। आरोपी पर गुरुग्राम जिले में पहले से ही लूट का एक मामला दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को पीड़ित ने पुलिस चौकी अर्जुन नगर थाना न्यू कॉलोनी स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस थाना सेक्टर-39 ने इस मामले में 1 आरोपी को कल गांव बख्तावर चौक से पकड़ा है। आरोपी की पहचान विकाश उर्फ चूसू कुमार (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव नकटाई जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को कल अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



