Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने दिवाली पर पटाखे चलाने पर हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए 22 वर्षीय लड़के के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्द बोलकर गालियां देने के मामले में एक नाबालिग समेत 9 आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को कार्तिक निवासी गांव जाटोला जिला गुरुग्राम (हरियाणा) ने पुलिस थाना फर्रुखनगर को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह शाम करीब 7.30 बजे अपने घर के बाहर वाले प्लाट में बैठा था, तभी गांव के साहिल, अंकित, आशु और अन्य 4-5 लड़के बाइक पर सवार होकर आए और इसके साथ मारपीट करने लगे। साहिल ने उसकी कमर में डंडा मारा और इसे जातिसूचक गालियां दी। यह उनसे बचकर अपने घर भाग कर आ गया तो उन लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत की जांच कर अगले दिन मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने ने इस मामले में आज 1 नाबालिग समेत कुल 9 आरोपियों को फर्रुखनगर से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अंकित (उम्र-20 वर्ष), हिमांशु (उम्र-21 वर्ष), आंसू (उम्र-19 वर्ष), पवन (उम्र 23 वर्ष), अभय (उम्र-20 वर्ष) सभी निवासी गांव जाटोला जिला गुरुग्राम (हरियाणा), योगेश (उम्र-22 वर्ष) निवासी फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम (हरियाणा), रचित (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव कंवाली जिला रेवाड़ी (हरियाणा) और अंशु (उम्र-20 वर्ष) निवासी खोल जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि कार्तिक के साथ दिवाली के दिन पटाखे चलाने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा नाबालिग आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया और 8 अन्य आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



