Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 नवंबर। फरीदाबाद पुलिस ने स्टील कॉइल सप्लाई करने के नाम पर 15 करोड़ 75 लाख की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना सेक्टर 8 में दी शिकायत में बताया कि 2 अगस्त 2024 को M/S SWADESH GREEN INFRA LTD कंपनी के मालिक रवि गुप्ता व सलील गुप्ता उनसे मिलने आए। जिन्होंने कहा कि HR COIL स्टील शीट बेचने से काफी मुनाफा होगा और दोनों साथ मिलकर लाभ कमाएंगे। जिसके बाद आरोपियों ने HR COIL स्टील शीट की एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से 4.5 करोड़ रुपये भेजने को कहा। इसके उसकी कंपनी ने तीन अलग-अलग ट्रांजेक्सन के माध्यम से आरोपियों की कंपनी के खाते में कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपये भेजे। जिसके बाद आरोपियों ने कोई HR COIL स्टील शीट सप्लाई नहीं की। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ की टीम ने रवि गुप्ता(73) और सलील गुप्ता (40) निवासी नई दिल्ली को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि व सलील बाप-बेटा हैं, जो M/S SWADESH GREEN INFRA LTD के डायरेक्टर है। इनकी कंपनी M/S SWADESH GREEN INFRA LTD काफी समय से घाटे में चल रही थी। जिस कारण कंपनी पर काफी कर्ज था। कर्ज से निकलने के लिए उन्होंने योजना बनाई और शिकायतकर्ता की कंपनी के साथ मिलकर HR COIL स्टील शीट का बिजनेस करने के लिए कहा और एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपये कंपनी के खाते में डलवा कर हड़प लिए। आरोपियों को न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



