Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 नवंबर। गुरुग्राम में देररात एक चलती फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई। कार में अचानक आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई।
कार में आग 32 माइलस्टोन के पास लगी। देखते ही देखते आग ने इस लग्जरी कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग से फॉर्च्यूनर कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। धूं-धूं कर जल रही कार से रह रह कर धमाकों की आवाजें भी आ रही थी। जिससे वहां मौजूद लोग एकबारगी को सहम भी उठे। इस दौरान जहां कार धूं-धूं कर जल रही थी और उसमें से धमाकों के साथ चिंगारियां उड़ कर सड़क पर गिर रही थी वहीं, दूसरे वाहन अपने को आग की चपेट में आने से बचाते हुए धीरे-धीरे कर वहां से गुजर रहे थे।
गनीमत रही कि इस आग की चपेट में आने से कार सवार बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार में आग किन कारणों से लगी फिलहाल अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।



