Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। गुरुग्राम जिले में एक 20 वर्षीय युवती की लाश मिली है। युवती के दाहिने हाथ पर ‘गुड़िया’ खुदा हुआ है। युवती की हत्या गला घोंट कर की गई है। पुलिस ने युवती की शिनाख्त करने की प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार युवती की लाश जिले के आज दोपहर को मानेसर पुलिस थानांतर्गत् गांव ग्वालियर (पंचगांव) के क्षेत्र में मिली है। लाश के गले पर गला घोंटने के निशान हैं और उसके दाहिने हाथ पर ‘गुड़िया’ लिखा हुआ है। प्राथमिक दृष्टि में युवती की हत्या कहीं और से करके यहां लाश को फेंक दिया गया है। पुलिस ने पहचान के लिए शव को मोर्चरी रखवाया दिया है। इसके अलावा सीन ऑफ क्राइम टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान युवती के साथ यौन-उत्पीड़न या दुष्कर्म होने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी तथ्यों की पुष्टि होगी। पुलिस युवती की पहचान करने के हरसंभव प्रयास कर रही है। नियमानुसार युवती की पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
नाम पता नामालूमः लड़की उम्र करीब 20-25 वर्ष पंचगांव से तावड़ू सड़क के नजदीक गांव ग्वालियर के पास मृत अवस्था में मिली है। जिसने सफेद व नीले रंग के फूलों का सूट और काले रंग की पेंट पहन रखी है तथा पैरों में सफेद व पिंक रंग के जूते पहने हुए हैं। जिसके दाहिने हाथ की कलाई पर गुड़िया लिखा हुआ है। अगर किसी को इस बारे में कोई सुराग मिले या किसी थाने में इस संबंध में गुमशुदा रिपोर्ट दाखिल हो तो थाना मानेसर गुरुग्राम को सूचित करे।
अनुसंधानकर्ता एएसआई प्रवीण कुमार
मोबाइल नं. 9812931127
प्रबंधक थाना मोबाइल नं. 9999981843



