’अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने वार्ड-12 व 13 का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश, तीन वाइन शॉप पर जुर्माना’
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में फुटपाथ, सड़क, गलियों, ड्रेनेज व सिवरेज पर बनाए गए अवैध रैंप अब कार्रवाई के दायरे में होंगे। इन रैंपों के कारण न केवल पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है, बल्कि सफाई व्यवस्था तथा सीवर, ड्रेनेज व अन्य सर्विसेज की मरम्मत व रखरखाव कार्यों में भी गंभीर बाधाएं उत्पन्न होती हैं। नगर निगम ने ऐसे सभी अवैध रैंप के विरुद्ध बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत इन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, अवैध रैंप जलनिकासी व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। पानी की निकासी न हो पाने के कारण सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे सड़कों को नुकसान पहुंचता है और समय से पहले वे टूटने लगती हैं। इससे निगम को बार-बार मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा पीने के पानी से वाहनों की धुलाई की जाती है, जो कि नियमों का उल्लंघन है। इससे पेयजल की बरबादी होने के साथ ही सड़कों को भी नुकसान होता है। नगर निगम इस प्रकार की गतिविधियों की भी निगरानी कर रहा है तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने वार्ड-12 व 13 का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिवरेज लाइन, ड्रेनेज, फुटपाथ, सड़कों और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की स्थिति का आकलन करते हुए अतिरिक्त निगमायुक्त ने पाया कि कई वाइन शॉप के आसपास कचरा फैला हुआ है। वाइन शॉप मालिकों द्वारा साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा है और अधिकांश दुकानों के पास डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आसपास का क्षेत्र गंदा रहता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने प्रतिष्ठान के आसपास स्वच्छता बनाए रखना संबंधित शॉप मालिकों की जिम्मेदारी है।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने मौके पर ही तीन वाइन शॉप पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी वाइन शॉप अपने यहां डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और आसपास के क्षेत्र की नियमित सफाई सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। आम नागरिकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से भी अपील की गई है कि वे निगम के साथ सहयोग करें, सार्वजनिक स्थलों पर अवैध निर्माण न करें और स्वच्छता बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।



