
1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 6 बाइक व 1 ईको गाड़ी बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश करने वाले दो युवको को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 6 बाइक व 1 ईको गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को अपराध शाखा सोहना को सूत्रों से एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि फार्म हाउस रोड नजदीक गांव नंगली पर 2 युवक हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की फिराक में है।
पुलिस ने तुरंत टीम का गठन करते हुए वहां रेड मारी। पुलिस ने वहां से 2 युवकों को हथियार समेत काबू किया, जिनकी पहचान सद्दाम निवासी गांव अडवार जिला नूंह व नसीम निवासी गांव अली मेव जिला पलवल के रूप में हुई है।
पुलिस ने उनके पास से 1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 6 बाइक और 1 ईको गाड़ी भी बरामद की है। जिसके बाद शहर सोहना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने गुरुग्राम से वाहन चोरी की 7 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
सद्दाम पर लड़ाई झगड़ा करने, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास करने, एचजीएसजीएस एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के 4 मामले में नूंह जिले में, हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत 2 मामले पलवल जिले में और प्रिजन एक्ट के तहत 1 मामला गुरुग्राम जिले में दर्ज है। वहीं, नसीम पर चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 3 मामले फरीदाबाद में और चोरी का 1 मामला गुरुग्राम में दर्ज है।