
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। ब्रह्म दत्त ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल में ‘उन्मुक्त अधिगम’ के लिए ‘लर्निंग अनबाउंड’ वार्षिक कार्निवल का आयोजन किया गया। यह कार्निवल ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की प्रशिक्षण व कौशल प्रबंधन विभाग की उपनिदेशिका सौम्या गुलाटी, ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की उपनिदेशिका अल्का सक्सेना और ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की आइटी विभाग की उपनिदेशिका अंशुका अनेजा के सम्मिलित निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों, विषय आधारित मॉडलों, परियोजनाओं से युक्त गलियारे से आगंतुकों का प्रवेश हुआ। कार्निवल में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का भरपूर प्रदर्शन किया। विज्ञान, गणित, भाषा तथा सामाजिक विज्ञान की गतिविधियों का संगम विद्यार्थियों की रचनात्मकता का जीवंत उदाहरण बन गया। हावभाव के साथ उत्साह से परिपूर्ण नुक्कड़ नाटक ने सामाजिक जागरूकता, भ्रष्टाचार, सड़क सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता जैसे गहन विषयों को सरलता से अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं के सामने परोस कर अचंभित कर दिया।
संगीत के मनमुग्ध कर देने वाले स्वरों से नन्हें विद्यार्थियों ने कार्निवल को मनमोहक बनाया। कार्निवल विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाता है और विज्ञान तथा गणित विषय से भयभीत विद्यार्थियों को सीखने की ओर आकर्षित करता है। ब्रह्म दत्त ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल अपने विद्यार्थिंयों के अंदर की क्षमताओं को उभार कर इक्कीसवीं सदी के लिए हुनरमंद विद्यार्थिंयों की रचना में सहयोग देने के लिए प्रयत्नशील है। विविध रंगों में परिधान को धारण किए हुए विद्यार्थियों ने नृत्य द्वारा अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। प्राचार्य बिष्ट का विचार है कि कार्निवल औपचारिक शिक्षा प्रणाली से परे छात्रों को सीखने के अवसरों को व्यापक बनाता है।
कंप्यूटर और रोबोट से संबंधित खेल कार्निवल में आकर्षण का केंद्र बने जिसमें विद्यार्थियों ने गेम में भाग लेने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया।
ब्लू बैल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशिका डॉ. सरोज सुमन गुलाटी ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की और क्षमता का भरपूर प्रदर्शन करने के लिए नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्राथमिक कक्षा की विंग प्रभारी मीनाक्षी मलहोत्रा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।