Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 दिसंबर। गुरुग्राम में फाइनेंसरों ने देररात कैटरिंग ऑफिस पर पत्थर बरसाए और एक घर पर भी हमला किया। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातरफी मच गई। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। कथित तौर पर पैसे की वसूली नहीं होने पर फाइनेंसरों ने बसई रोड इलाके में देर रात एक मकान और कैटरिंग ऑफिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए और मकान में घुसने की कोशिश की।
पीड़ित दीपक ने बताया कि वह एक कैटरिंग बिजनेस चलाते हैं। देर रात कुछ लोग उनके ऑफिस और घर पर पहुंचे और आक्रोशित होकर पत्थर फेंके। मकान में उस समय दो युवक मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। हमलावरों ने मकान के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की और परिवार को जान से मारने की धमकियां दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
दीपक ने कहा कि फाइनेंसरों से मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। ये लोग पैसे की वसूली के नाम पर आतंक फैला रहे हैं। मैं पहले ही काफी रुपये इन फाइनेंसरों को दे चुका हूं, इसके बाद भी यह परेशान कर रहे हैं। दीपक ने बताया कि उनका कैटरिंग ऑफिस बसई रोड पर ही स्थित है, जहां हमला मुख्य रूप से हुआ।
उधर, न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।



