Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना आदर्श नगर पुलिस ने दोनों के पास से 500 का एक, 200 के 5, 100 के 10 नकली नोट और एक प्रिंटर भी बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर को थाना आदेश नगर पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर लक्की(19) निवासी गाँव गिदोह जिला मधुरा उत्तर प्रदेश हाल बल्लभगढ़ को डीलर चौक के पास मार्केट में नकली नोट चलाने के मामले में काबू किया। आरोपी से 200 के 5 व 100 के 6 नकली नोट बरामद हुए। जिस संबंध में थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
लक्की से पूछताछ में सामने आया कि वह नकली नोट योगेश(19) निवासी मुकेश कालोनी बल्लभगढ़ से लेकर आया था। जिस पर आगामी कार्रवाई करते पुलिस टीम ने योगेश को भी अनाज मण्डी बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
योगेश ने पूछताछ में बताया कि उसने असली नोट का प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट निकालकर इन नकली नोटों को बाजार में चलने के लिए लक्की को दिए थे। योगेश से ₹500 का एक, ₹100 के 4 नकली नोट व प्रिंटर बरामद हुआ है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



