Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने न्यू ईयर के जश्न में डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर युवक से मारपीट करके और उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक 1 मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपी जल्द ही पैसों कमाने के चक्कर में पिछले दो महीने से लड़की उपलब्ध करवा रहा था।
अभियोग का संक्षिप्त विवरणः एक 24 वर्षीय युवक ने पुलिस थाना सदर में एक लिखित शिकायत दी कि 01.01.2026 को उसने सेक्टर-38 से सोहना गुरुग्राम जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। टैक्सी चालक उसे सेक्टर-38 पिकअप करने आया और बोला कहा जाना है तो उसने बताया कि उसे सिग्नेचर ग्लोबल जाना है। उस टैक्सी में 2 लड़के और एक लड़की बैठी हुई थी। वह भी उस टैक्सी में बैठ गया और उन लड़कों ने उससे मोबाइल के माध्यम से उसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर लिए और बोले अगर और रुपये ट्रांसफर नहीं करेगा तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसे सेक्टर-38 छोड़कर फरार हो गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाईः मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-31 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-38 से कल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद उर्फ जोनी (उम्र-24 वर्ष, शिक्षा-आईटीआई गवर्मेंट आईटीआई कुंड) निवासी गांव जैनाबाद जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी पिछले 2 महीने से लड़की उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।
पूछताछ में खुलासाः पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने जस्ट डायल वेबसाइट पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने की फर्जी सर्विस डाल रखी थी। शिकायतकर्ता द्वारा जस्ट डॉयल के माध्यम से विनोद से संपर्क किया गया था। आरोपी ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में शिकायतकर्ता को लड़की देखने के बहाने बुलाया और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़ित को डरा-धमकाकर उसके मोबाइल से कुल 6360 रुपये ट्रांसफर कराने की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर चोरी करने के तहत 2 मामले रेवाड़ी जिले में पहले से दर्ज हैं।
बरामदगीः पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग 1 मोबाइल बरामद किया है।
आगामी कार्रवाईः आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा व मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।



