Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 जनवरी। गुरुग्राम नगर निगम मोर चौक से सिविल लाइन की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर शिविर लाइन का निर्माण कार्य कर रहा है। जिससे वजह से यहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
दिशानिर्देशों के अनुसर जिन वाहन चालकों को मोर चौक के रास्ते सिविल लाइन की ओर जाना है, वे सभी वाहन चालक अपने वाहनों को मोर चौक के रास्ते अग्रवाल धर्मशाला चौक-महावीर चौक से यू-टर्न लेकर सिविल अस्पताल से आगे चलकर बाई और सेशन हाउस के रास्ते पटेल नगर, झाड़सा इत्यादि जा सकते हैं। इसके अलावा जिन वाहन चालकों को सेशन हाउस के रास्ते मोर चौक की ओर जाना है, वे सभी वाहन चालक सेशन हाउस रेड लाइट से आगे चलकर पटवार भवन के सामने सड़क मार्ग के रास्ते होते हुए चौक से दाहिनी ओर मुड़कर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते हैं।



