Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने सोने के कुंडल झपटकर ले जाने वाले एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से छीना हुआ सोने का कुंडल भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16.10.2025 को एक महिला ने पुलिस चौकी शहर पटौदी थाना पटौदी को एक लिखित शिकायत 15.10.2025 को सती कॉलोनी पटौदी से उसके बाएं कान में पहने हुए सोने के कुंडल को झपटकर ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस चौकी शहर पटौदी ने इस मामले में आरोपी को 05.01.2026 को पकड़ा। आरोपी की पहचान नरेंद्र (उम्र-24 वर्ष) निवासी गांव खोड जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये छीनाझपटी करने, चोरी करने व नशा करने का आदि है। वह पीड़िता के पीछे चुपचाप आया और उसके कान में पहना हुआ सोने का कुंडल झपटकर ले गया था।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ छीनाझपटी करने के 4 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।



