Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने पार्टी करने के दौरान हुए झगड़े को लेकर अपने ही साथी की कार में टक्कर मारने ओर उसके सुरक्षाकर्मी को गाड़ी से घसीटने को वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में प्रयोग की गई कार (स्विफ्ट डिजायर), कार की RC और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया है।
मामला डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक जनवरी में घर के बाहर खड़ी गाड़ी में टक्कर मारने पर टोकने पर आरोपी ने बिहार के मधुबनी निवासी सिक्योरिटी गार्ड जियालाल मंडल को कुचलने का प्रयास किया। करीब 30 मीटर तक गाड़ी के बोनट पर लटकाने के बाद चालक ने उसको छोड़ा। इससे गार्ड घायल हो गया। जियालाल ने बताया कि एक जनवरी की सुबह 7.30 बजे के करीब वह मकान मालिक राहुल कपूर के घर के सामने सफाई कर रहा था। इसी दौरान घर के बाहर खड़ी राहुल कपूर की गाड़ी में एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी।
इससे गाड़ी में काफी नुकसान हुआ। जब जियालाल ने गाड़ी के चालक को टक्कर मारने के बारे में पूछा तो चालक ने गुस्से में आकर उसे कुचलने का प्रयास किया।
प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना DLF Ph-1 में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक को 03.01.2025 को सुल्तानपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गौरव (उम्र-33 वर्ष) निवासी एम्पायर एस्टेट सुल्तानपुर MG रोड़ दिल्ली के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि जियालाल व उसका मालिक राहुल कपूर (जिसकी गाड़ी में उसने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी थी) उसका दोस्त है। नए साल की पूर्व संध्या वह राहुल कपूर और अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली में पार्टी करने गए गए थे। जहां इनका (आपस मे दोस्तों का) झगड़ा हो गया था। उस झगड़े को लेकर राहुल उसको बार बार फोन कर रहा था। तब वह अपनी गाड़ी लेकर गुरुग्राम उसके घर पर आया और इसने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।



