Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने एक गंभीर और संगठित आपराधिक साजिश का खुलासा करते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट का डेप्युटी डायरेक्टर बताकर ठगी करने व झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम देने की साजिश रची थी।
अभियोग का संक्षिप्त विवरण: पुलिस थाना सेक्टर -50 में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी।
जिसमें बताया गया कि वह गुरुग्राम का स्थायी निवासी है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। उसका कार्यालय सेक्टर-51 में स्थित है, जहाँ उसके मित्रों का आना-जाना रहता है। वर्ष-2023 में गढ़ी हरसरू निवासी टीनू अपने पिता के इलाज के दौरान उसके कार्यालय में ठहरा करता था। इसी दौरान टीनू के साथ उसका साथी के.के. उर्फ कृष्ण भी कार्यालय में आने-जाने लगा।
एक दिन के.के. उर्फ कृष्ण ने अपना बैंक खाता सीज होने का बहाना बनाकर उससे 10 हजार रुपये मांगे तो इसने उसे रुपये दे दिए। इसके बाद के.के. उर्फ कृष्ण ने कभी गाड़ी सर्विस, कभी अन्य बहानों से इससे धीरे-धीरे करीब 5 से 6 लाख रुपये ले लिए। जब इसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने स्वयं को हेल्थ डिपार्टमेंट का डेप्युटी डायरेक्टर बताते हुए ऊँची पहुँच होने का दावा किया और रुपये लौटाने से मना कर दिया। साथ ही के.के ने उसको धमकी दी कि वह कई महिलाओं को जानता है और उसे झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसा देगा।
झूठे दुष्कर्म केस की साजिश: 12 अगस्त 2023 को एक महिला शिकायतकर्ता के कार्यालय में आई और रुपये की मांग करते हुए इसे धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए गए तो के.के. कुछ भी कर सकता है। उस समय कार्यालय में अन्य लोग भी मौजूद थे तथा उसने इस दौरान उक्त महिला का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद महिला द्वारा महिला पुलिस थाना सेक्टर-51 में ई-मेल के माध्यम से दुष्कर्म की शिकायत भेजी गई। पुलिस द्वारा उसको व उसके मित्र को बुलाया गया, परंतु महिला उस समय थाने में उपस्थित नहीं हुई। 24.10.2025 को उक्त महिला और के.के. उर्फ कृष्ण द्वारा दोबारा महिला थाना सेक्टर-51 में उसे (शिकायतकर्ता) व उसके मित्र के विरुद्ध दुष्कर्म की लिखित शिकायत दी गई। इसके पश्चात टीनू निवासी गढ़ी हरसरू ने उसको बताया कि के.के. उर्फ कृष्ण शिकायत वापस लेने के बदले पहले 7 लाख रुपये तथा अब 16 लाख रुपये की मांग कर रहा है और जानबूझकर बैंक खाते में पैसे लेने से मना कर रहा है।
अभियोग पंजीकरण: उपरोक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना सेक्टर-50 में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
गिरफ्तारी: पुलिस थाना सेक्टर-50 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11.01.2026 को पंचकूला से आरोपी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार जैलदार (उम्र-42 वर्ष) निवासी मनुवास जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई।
पूछताछ में खुलासे: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह (आरोपी) एक सरकारी MBBS डॉक्टर है तथा वर्तमान में सस्पेंड चल रहा है। आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि वह पंचकूला व गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल सेक्टर 10 में तैनात रह चुका है। शिकायतकर्ता से उसका (आरोपी) आपसी रुपयों का लेन-देन था। उसने शिकायतकर्ता के रुपये वापस न देने तथा रुपये वसूलने के इरादे से अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे झूठे दुष्कर्म के केस में फँसाने की साजिश रची। इसकी पत्नी द्वारा महिला थाना सेक्टर-51 में झूठी शिकायत दी गई ताकि शिकायत बंद कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से मोटी रकम ऐंठी जा सके और लिए हुए रुपये वापस ना देने पड़े।
गुरुग्राम पुलिस का संदेश: गुरुग्राम पुलिस स्पष्ट करती है कि झूठे व मनगढ़ंत मामलों से न केवल पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है, बल्कि वास्तविक पीड़ितों को न्याय मिलने की प्रक्रिया भी प्रभावित होती है। कानून का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस सख्त व प्रभावी कार्रवाई जारी रखेगी और ऐसे अपराधियों को जेल भेजकर उनके अंजाम तक पहुँचाया जाएगा।



