Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 12 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने राकेश निवासी चैनपुर सिवान बिहार हाल निवासी सीकरी फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित बाईपास रोड सराय ख्वाजा से गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में सामने आय़ा कि उसने देसी कट्टा दिल्ली से किसी अंजान व्यक्ति से 3500/- में खरीदा था तथा आरोपी पर पहले चोरी के दो मामले दर्ज है।
वहीं क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने मुबारिक निवासी फतेहपुर तंगा हाल निवासी सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद को देशी कट्टा सहित एतमादपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने 5000रू में देसी कट्टा अलीगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है।
जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया है।



