Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के एक गंभीर मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के रुपये वापस दिलाने के लिए साजिश रचकर अपहरण करने की वारदात को अंजाम दिया था।
घटना/अभियोग का विवरण: 07.12.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना खेड़की दौला में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 06.12.2025 को उसकी बेटी के मोबाइल पर बेटे राहुल (उम्र-21 वर्ष) का कॉल आया। राहुल ने बताया कि उसे और उसके दोस्त कृष्णा को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है और उन्हें छुड़ाने के लिए हयात होटल खेड़की दौला में 1 लाख रुपये लेकर आने को कहा है। इसके पश्चात राहुल के मोबाइल से पुनः कॉल आया, जिसमें बताया कि रियान और दानिश नामक व्यक्ति बहुत खतरनाक हैं और अब 5 लाख रुपये की मांग की जा रही है। साथ ही पुलिस को सूचना न देने की चेतावनी दी गई। इसी दौरान राहुल व कृष्णा के मित्र मयंक ने भी उसे कॉल करके कहा कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वो दोनों की हत्या कर देंगे। डर और भय के कारण वह और उसका परिवार गुरुग्राम पहुंचा, लेकिन राहुल का मोबाइल बंद मिला। अगले दिन 07.12.2025 को राहुल का कॉल आया, जिसने बताया कि वह और कृष्णा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर रामपुरा फ्लाईओवर के पास खड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर राहुल व कृष्णा ने बताया कि उनके मित्र मयंक ने ही उन्हें रियान व दानिश के पास छोड़ा था, जिन्होंने उनका अपहरण करके फिरौती की मांग की। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस थाना खेड़की दौला में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई: अपराध शाखा मानेसर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच प्रारंभ की और तकनीकी व एकत्रित सूचनाओं के आधार पर 11.01.2026 को मॉडल टाउन हिसार से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयंक (उम्र-19 वर्ष, शिक्षा-12वीं) निवासी उत्तम-विहार जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में खुलासा: पुलिस अनुसंधान के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मयंक ने राहुल को करीब 2 लाख रुपये दिए हुए थे। मयंक ने राहुल से अपने 2 लाख रुपये वापस लेने के लिए अपने अन्य साथी आरोपी दानिश व रियान के साथ मिलकर राहुल का अपहरण करके रुपये वापस लेने की साजिश रची। साजिश के अनुसार 06.12.2025 को मयंक राहुल व कृष्णा को अपने साथ ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) ले गया और दानिश व रियान के माध्यम से दोनों का अपहरण करवाया। फिर दोनों को गुरुग्राम लाकर उनके परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में अब तक दानिश, रियान एवं मयंक सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।



