14 साल पुराना व्यवसायिक विवाद बना हत्या की वजह
रेकी के लिए मुख्य आरोपी ने दिए थे सह आरोपी को 10 लाख रुपये
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मौसेर भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 6 जनवरी को सेक्टर 37डी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी गुरुदत्त शर्मा को उत्तराखंड के देहरादून से और आरोपी अनिल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। संजय शर्मा 56 वर्षीय गुरुदत्त शर्मा का मौसेरा भाई था। दोनों एक साथ बिजनेस करते थे। दोनों के बीच मनमुटाव होने के बाद कई साल पहले उनका व्यवसाय बंद हो गया था। जिस वजह से उनके बीच में कई बार विवाद हो हुआ था। इसकी रंजिश रखते हुए गुरुदत्त शर्मा ने अपने 50 वर्षीय मौसेर भाई को हमेशा-हमेशा के लिए ठिकाने लगाने की साजिश रची और इसको अंजाम देने के लिए संजय शर्मा की रेकी भी करवाई। उसने मौका देखते ही 6 जनवरी को रामा पार्क सेक्टर 37डी के पास संजय शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारी और जब संजय शर्मा गाड़ी से नीचे उतरा तो गुरुदत्त ने उसे गोली से उड़ा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पालम विहार प्रभारी जयबीर के नेतृत्व में तथा अभियोग के अनुसंधानकर्ता उप-निरीक्षक अंकित व गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा (उम्र-56 वर्ष) निवासी गांव डहकोरा जिला रोहतक (हरियाणा) और अनिल (उम्र 48 वर्ष) निवासी गांव कंडोरा जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा गुरुदत्त शर्मा को 10.01.2026 को देहरादून (उत्तराखंड) से गिरफ्तार करके 11.01.2026 को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। वहीं, अनिल को 12.01.2026 को मुजफ्फरनगर उत्तर-प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गुरुदत्त शर्मा देहरादून में कैफे चलाता है और बंसई एन्केलव पार्ट 2 में रहने वाला संजय शर्मा उसकी मौसी का लड़का था।। दोनों का वर्ष 2011-12 तक क्रेशर बजरी का संयुक्त व्यवसाय था, जो आपसी मनमुटाव के चलते बंद हो गया था। इसी रंजिश के चलते दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। गुरुदत्त ने अनिल एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संजय शर्मा की रेकी करवाई और पूर्व नियोजित साजिश के तहत 06.01.2026 को रामा पार्क सेक्टर-37डी के पास संजय शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारी। जब संजय शर्मा गाड़ी से नीचे उतरा तो गुरुदत्त ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि इस वारदात को अंजाम देने की साजिश ये काफी समय से बना रहे थे। गुरुदत्त शर्मा अनिल को पिछले लगभग 10 साल से जानता था। अनिल मुजफ्फरनगर में प्राइवेट बस चालक के रूप में कार्य करता है। गुरुदत्त शर्मा ने हत्या की वारदात को अंजाम देने व रेकी के लिए अनिल को 10 लाख रुपये दिए थे।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि हत्या की साजिश रचने और उसके बाद पुलिस से बचने के तरीकों के लिए उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर जानकारी प्राप्त की और प्राप्त जानकारी के अनुसार साजिश रची।
पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



