Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 जनवरी। फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र के सरूरपुर इलाके में घर में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मरने वालों में पति पत्नी और एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है।
बताया जाता है कि वे सभी रात में अलाव जलाकर घर में सोये हुए थे। पूरा दिन कमरे से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कंफर्म होगा की मौत दम घुटने से हुई है।



