Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने हथियार से लैस होकर पिकअप गाड़ी चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुई 1 पिकअप गाड़ी, वारदात में प्रयोग 1 कार, 1 पिस्टल, 1 कारतूस, गाड़ी की टूल कीट, 1 टायर और 1 म्यूजिक स्टीरियो भी बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08.01.2026 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि गांव कासन से 06.01.2026 को कार सवार द्वारा उसकी पिकअप गाड़ी की चोरी की गई है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने धारा 305 बीएसएन के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों द्वारा अवैध हथियार रखकर चोरी करने पर मामले में धारा 305 बीएसएन हटाई गई व धारा 307 बीएसएन और शस्त्र अधिनियम की धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई।
अपराध शाखा मानेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान नदीम (उम्र-22 वर्ष) निवासी रोहिली जिला रायबरेली (उत्तर-प्रदेश), गुरमीत निवासी महनागपुर जिला लखीमपुरी खीरी (उत्तर-प्रदेश) और लक्ष्मण निवासी गांव जाखोपुर जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा 09.01.2026 को नदीम व गुरमीत को पंचगाव चौक (गुरुग्राम) से और आरोपी लक्ष्मण को गांव जाखोपुर सोहना से गिरफ्तार किया गया। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को 10.01.2026 को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
आरोपियों से पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि नदीम व गुरमीत चोरी करने व नशा करने के आदतन अपराधी है। उन्होंने पिकअप चोरी करने के बाद उसे लक्ष्मण को 40 हजार रुपये में बेच दिया था। जिनमें से लक्ष्मण ने उन्हें 3 हजार रुपये दे दिए थे तथा बकाया रुपये पिकअप को आगे बेचने के बाद देने का वायदा किया था। आरोपियों ने बताया कि अवैध हथियार रखते हुए ये चोरी करने की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों ने गुरुग्राम जिले से चोरी करने की कुल 9 वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया।
आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि नदीम पर चोरी करने, डकैती करने और मारपीट करने के तहत गुरुग्राम जिले में 10 मामले व धोखाधड़ी करके चोरी करने के तहत 1 मामला उत्तर-प्रदेश में पहले भी दर्ज है। गुरमीत पर चोरी करने के तहत 1 मामला गुरुग्राम जिले में पहले भी दर्ज है।
पुलिस द्वारा आरोपी को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद 13.01.2026 को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।



