Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (MDMA) बेचने वाले और मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाली थाईलैंड मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12.01.2026 को अपराध शाखा सेक्टर-39 ने नजदीक जेनपैक्ट चौक सेक्टर-53 से 1 युवक को अवैध मादक पदार्थ (MDMA) सहित पकड़ा था। जिसकी पहचान क्षितिज निवासी गांव सुशांत लोक जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी के पास से 5.150 ग्राम अवैध MDMA बरामद होने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी को 13.01.2026 को अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस इस मामले में क्षितिज को अवैध मादक पदार्थ (MDMA) उपलब्ध कराने वाली थाईलैंड मूल की एक महिला को भी 13.01.2025 को गांव चकरपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान CHAIRATSAMI KANLAYA @ZIMI JUM R/0 KALSIN THAILAND के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि CHAIRATSAMI 8 जून 2019 को टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और 29.05.2020 को उसके वीजा की वैधता खत्म हो गई थी। क्षितिज को वह अवैध मादक पदार्थ CHAIRATSAMI ने बेचने के लिए उपलब्ध करवाया था। CHAIRATSAMI द्वारा बिना वैध वीजा व संबंधित कागजात के अवैध रूप से रहने पर अभियोग में विदेश अधिनियम की धाराएं ईजाद की गई।



